ऑनलाइन पेमेंट की मुश्किलें ऐप बनाकर कम की
कंपनी : डिजिट सिक्योर
संस्थापक : जय कृष्णा
औचित्य : ऑनलाइन पेमेंट की मुश्किलें हल किया और यह रिटेल के अलावा ई-कॉमर्स और फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए भी उपयोगी है।
साल 2010 में जय कृष्णा ने डिजिट सिक्योर नाम की ऑनलाइन एप्प की शुरुआत की थी तब उनका मुख्य काम रिटेलर्स और मर्चेंट को ऑनलाइन पेमेंट और लॉयल्टी प्रोग्राम में मदद करना था। डिजिट सिक्योर देश में मोबाइल पॉइंट ऑफ सेल पेमेंट शुरू करने वाली पहली कंपनियों में शामिल है। इसी दौरान उन्होंने देखा की पेमेंट प्रक्रिया के अंतिम चरण में सबसे ज्यादा मुश्किलें आती हैं। ग्राहक के पते की पहचान, डिजिटल हस्ताक्षर की सत्यता आदि की जांच करना बड़ी चुनौती थी। उन्होंने इसी पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया और जून 2015 में लास्ट माइल डॉट मोबी की शुरुआत की। यह डिजिटल आईडेंटीफिकेशन, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, डिलीवरी पेमेंट आदि से संबंधित समस्याएं हल करने वाला प्लेटफॉर्म है। यह रिटेल के अलावा ई-कॉमर्स और फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए भी उपयोगी है। 2015-16 में उनकी सालाना कमाई करीब 50 लाख डॉलर थी और अमेजन, HDFC बैंक, यस बैंक, मास्टर कार्ड आदि इसके क्लाइंट्स में शामिल हैं। कंपनी ने आने वाले महीनों में देशभर में एक लाख टच पॉइंट बनाने का लक्ष्य तय किया है। जिससे रोजाना दस लाख ट्रांजैक्शन संभव हो सके। देश के 30 शहरों में विस्तार के साथ साल के अंत तक जय कृष्णा ने अपना सालाना कारोबार 1 करोड़ 20 लाख डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।
No comments:
Post a Comment