देश भर के स्टार्टअप्स उनसे लेते हैं प्रोफेशनल सलाह

देश भर के स्टार्टअप्स उनसे लेते हैं प्रोफेशनल सलाह

कंपनी : स्टार्टअप फ्रीक डॉट कॉम
संस्थापक : संगीता दिलीप
औचित्य :

मैसूर के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद संगीता विप्रो टेक्नोलॉजीज के लिए काम कर रही थी उस समय देश में स्टार्ट अप कंपनियों का इतना चलन नहीं था जो स्टार्ट अप थे भी उनके बिजनेस मॉडल या ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर स्पष्टता नहीं थी विप्रो में काम करते हुए संगीता ने इस समस्या को नजदीक से देखा और कुछ करने की योजना बनाने लगी ढाई साल तक विप्रो में काम करने के बाद उन्होंने iim बेंगलुरु से आंत्रप्रेन्योर शिव का कोर्स किया और फिर वर्ष 2010 में स्टार्टअप फ्री की शुरुआत की यह नए स्टार्टअप स्कोर शुरुआत के साथ उन्हें रेवेन्यू और मार्केटिंग मॉडल पब्लिसिटी ऐसी आदि के बारे में पूरी सुविधाएं प्रोफेशनल तरीके से उपलब्ध कराती है ऑफलाइन काम करने वाले सूक्ष्म और मध्यम दर्जे के युध्द लोगों को भी भेज सेवाएं देती हैं उनके पोर्टल पर सारी सुविधाएं मुफ्त हैं कमाई के लिए वेट ट्रेनिंग और वर्कशॉप आयोजित करती हैं शुरुआत में संगीता को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा नए आंत्रप्रेन्योर और sms को भरोसा दिलाना सबसे कठिन काम था लेकिन शुरूआत के कुछ महीनों के बाद ही यह काम होने लगी आज हजारों कंपनियों को स्टार्टअप फ्री प्रोफेशनल सेवाएं देती हैं अपने पोर्टल पर नियमित आर्टिकल और न्यूज़ स्टोरीस के जरिए वह कस्टमर से संपर्क में बनी रहती हैं कंपनी की कमाई भी लगातार बढ़ रही है और संगीता अब इसे और आगे ले जाना चाहती हैं संगीता बिजनेस के विस्तार के लिए ऑनलाइन माध्यम को बड़ा जरिया मांगती है और हर कंपनी को इसके लिए प्रयास करने की सलाह देती हैं वह स्टार्ट अप्स के लिए फंडिंग की समस्या कम करना चाहती हैं वह स्टार्ट अप sms का एक डेटाबेस तैयार करना चाहती है जिससे निवेशक उनसे आसानी से जुड़ सकें।

No comments:

Post a Comment