बचत के 2 लाख रुपयों से शुरू की पेट्स मर्चेंडाइजिंग कंपनी

बचत के 2 लाख रुपयों से शुरू की पेट्स मर्चेंडाइजिंग कंपनी

कंपनी : हैंड्स अप फॉर टेल्स
संस्थापक : राशि नारंग
औचित्य :

2006 में अपने 2 महीने के लिए बेलूर के लिए राशि जब वॉइस और ऐसेसरीज खरीदने में निकली उन्हें पसंद का कोई सामान नहीं मिला पेट्स को परिवार का हिस्सा मानने वाली राशि ने पेट मर्चेंडाइजिंग में तभी उतरने का फैसला कर लिया था वह इस समय लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थी डिग्री पूरी करने के बाद राशि ने एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ काम शुरू किया लेकिन साथ में विदेश के पेट्स मार्केट पर जानकारियां भी छुपाती रही फरवरी 2008 में अपनी बचत के 2 लाख रुपयों में से उन्होंने 30 प्रोडक्ट्स के साथ हैंड्स अप फॉर टेल्स की शुरुआत की उस समय देश में ई-कॉमर्स की शुरूआत ही हुई थी राशि के पास आंत्रप्रेन्योर शिव का अनुभव भी नहीं था फाइनेंस प्रोडक्शन मार्केटिंग वेंडिंग जैसे सारे काम उन्हें अकेले ही करने पड़ते थे ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया कुछ महीने बाद उन्हें पहला काम मिला जब एक ग्राहक ने अपने पेट के लिए बेडरुम बनाने का ऑर्डर दिया राशि को लगा कि ऑफलाइन माध्यम से भी बिजनेस को बढ़ावा बढ़ाया जा सकता है उन्होंने दिल्ली में कियोस्क की शुरुआत की इसी दौरान उनके पति की पोस्टिंग विदेश में हो गई राशि के लिए अपने छोटे बच्चे के साथ बिजनेस को संभालना मुश्किल था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं आ रही 1 साल के अंदर ही उनके ग्राहकों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई राशि अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी और डिजाइनिंग का खास ध्यान रखती है पेट मर्चेंडाइजिंग के अलावा उनकी कंपनी आवारा पशुओं के पैड ऑप्शन को लेकर जागरुकता अभियान चलाती है और पेट मॉडल्स के साथ भी काम करती है इस साल फरवरी में निवेशकों से उन्हें भारी भरकम सीड फंडिंग मिली रकम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कंपनी इससे देश के अलावा विदेशों में भी अपना विस्तार करने की योजना में है अमेरिका में इसकी शुरुआत हो भी चुकी है।

No comments:

Post a Comment