बताते हैं सौर उर्जा के इस्तेमाल की विधि

बताते हैं सौर उर्जा के इस्तेमाल की विधि


संस्थापक : हरीश आहूजा
औचित्य : सौर उर्जा के इस्तेमाल की विधि रूफटॉप के साइज, इंस्टॉलेशन, फाइनेंस आदि के बारे में जानकारियां देने वाली कंपनी। 







आईआईटी दिल्ली से पीएचडी करने के बाद हरीश ने मैनेजमेंट की डिग्री ली और दिल्ली में सरकारी अधिकारी बन गए। उर्जा क्षेत्र में काम करते हुए उन्होंने देखा की सरकार ने 2022 तक देश में 40 गीगा वाट सोलर रूफटॉप कैपिसिटी का लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन लोगों के पास रूफटॉप के साइज, इंस्टॉलेशन, फाइनेंस आदि के बारे में जानकारियां काफी कम है। इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने दिसंबर 2014 में इंडिया गो सोलर की शुरुआत की। पोर्टल ऑनलाइन मार्केटप्लेस के साथ सोलर तकनीक, सप्लायर्स, कीमतों की तुलना, इंस्टॉलेशन आदि के बारे में क्लाइंट को सारी जानकारियां देता है। हरीश ने अपनी बचत के छह लाख रुपयों  से इसकी शुरुआत तो कर दी, लेकिन लोगों को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ना मुश्किल था। हरीश ने केवल उन्हीं सप्लायर्स को अपने साथ जोड़ा जो उत्पादों में सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडो को ध्यान रखते हैं। वे खरीदने वालों के लिए बैंक लोन की सुविधा देते हैं और फ्रेशर इंजीनियरों को सोलर इंडस्ट्री की ट्रेनिंग भी देते हैं। पोर्टल की कमाई का जरिया बिक्री से मिलने वाला कमीशन और सब्सक्रिप्शन फीस है। पिछले 6 महीने में पोर्टल की कमाई हर महीने 12 से 15 फ़ीसदी बढ़ी है। हरीश ने अगले साल पूरे देश में इसके विस्तार के साथ सोलर रूफटॉप मार्केट में अपनी हिस्सेदारी 1 फिसदी करने का लक्ष्य तय किया है।

No comments:

Post a Comment