कार की खरीदी प्रक्रिया को बनाते हैं आसान

कार की खरीदी प्रक्रिया को बनाते हैं आसान



कंपनी : कारबाजी
संस्थापक : उत्साह खरे, अनुज अग्रवाल 
औचित्य : कार खरीददारी में आने वाली व्यावहारिक समस्या को दूर करना। 







कार खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है, लेकिन अक्सर खरीदारों के लिए यह समस्या भी बन जाता है, क्योंकि कार डीलर न उन्हें सही सलाह देता है, ना ही समय। जमशेदपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद उत्साह ने पहले फूड और फिर फैशन स्टार्टअप की शुरुआत की। ऑटोमोबाइल कि सैक्टर में काम करने वाले उनके दोस्त अनुज ने उत्साह को कार खरीदारों की इस व्यवहारिक समस्या के बारे में बताया तो दोनों उनके समाधान की कोशिश में लग गए। 2015 की शुरुआत में उन्होंने कारबाजी पोर्टल की शुरूआत की। यह एक कंसल्टेशन प्लेटफार्म है जो कार खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत से अंत तक ग्राहक की मदद करता है। इसमें टेस्ट ड्राइव, बुकिंग, इन्स्योरेन्से, बैंक लोन, आरटीओ संबंधित कामों से लेकर डिलीवरी तक शामिल है। इसके लिए प्लेटफार्म ने 14 से ज्यादा बैंकों से करार किया है। उसका दावा है कि बैंको से मिलने वाली छूट ग्राहकों को मिलती है, जिससे उनका खर्च 2 से 5 फीसदी तक कम हो जाता है। प्लेटफार्म इसके बदले ग्राहकों से कोई राशि नहीं लेता। उसकी कमाई का जरिया डीलर से मिलने वाला कमीशन है। डीलर्स को भी फायदा मिलता है क्योंकि उनकी बिक्री बढ़ती है और नए ग्राहक जुड़ते हैं। पुणे में मुख्यालय वाले प्लेटफार्म को 10,00000 डालर की फंडिंग मिली है। उत्साह ने 2017 में मुंबई और बेंगलुरु में विस्तार से के साथ हर महीने 1000 से 12 सौ कार बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए वे और फंडिंग की योजना बना रहे हैं।

No comments:

Post a Comment