इन्होंने तैयार किया देश में फिल्म आर्टिस्ट्स का पहला डेटाबेस

इन्होंने तैयार किया देश में फिल्म आर्टिस्ट्स का पहला डेटाबेस


इतनी बड़ी इंडस्ट्री में आर्टिस्ट्स की नियुक्ति के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं थी तो इन्होंने नियोक्ताओं और प्रोफेशनल्स को जोड़ने के लिए एक प्लेटफार्म बनाया। 




कंपनी : टैलेंट ट्रैक
संस्थापक : विनीत बाजपेई
औचित्य : 
एक्टर, मॉडल, फोटोग्राफर, डिज़ाइनर के प्रोफेशनल्स का डाटा बेस तैयार किया, और उसे नियोक्ताओं को उपलब्ध कराया। 


14 साल तक एक डिजिटल मीडिया एजेंसी संचालित करते हुए, विनीत को पता चला कि मीडिया और इंटरटेनमेंट सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाले सेक्टर में शामिल है, लेकिन इतनी बड़ी इंडस्ट्री में आर्टिस्ट्स की नियुक्ति के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं है। जनवरी, 2015 में उन्होंने इसकी तैयारी शुरू की और जनवरी, 2016 में टैलेंट ट्रैक की शुरुआत की। इसके लिए 10 लाख डॉलर का सीड कैपिटल, उन्हें कनाडा की यूनीग्रोथ कंपनी से मिला। कंपनी ने एक्टर, मॉडल, फोटोग्राफर, डिज़ाइनर आदि प्रोफेशनल्स का डाटा बेस तैयार किया, और उसे नियोक्ताओं को उपलब्ध कराना शुरू किया। प्रोफेशनल्स को जोड़ने के लिए विनीत, सोशल और प्रोफेशनल नेटवर्किंग वेब साइट्स की मदद लेते हैं। रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया में हर स्तर पर यह प्रोफेशनल्स की मदद करते हैं। कंपनी कई ऑफलाइन एक्टिविटीज में भी हिस्सा लेती है। कंपनी के डेटाबेस में देशभर के 600 शहरों के करीब 80 हजार आर्टिस्ट के नाम है। 1500 सौ से ज्यादा रिक्रूटमेंट एजेंसीयां कंपनी से जुड़ी है। कंपनी की कमाई का जरिया एजेंसीयों और प्रोफेशनल्स से मिलने वाली फीस है। इसी महीने कंपनी टैलेंट ट्रैक लॉन्च पैड की शुरुआत करने वाली है, जिससे प्लेटफार्म पर ज्यादा डिजिटल कंटेंट उपलब्ध हो सके। कंपनी ने 2017 के अंत तक सालाना कमाई 10 करोड़ रुपए पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

No comments:

Post a Comment