हॉस्टल के कमरे से शुरू हुआ वेंचर आज एक करोड़ से ज्यादा सालाना कमाई


 ब्लॉग से ही शुरुआत कर होने लगी करोड़ों की कमाई।

 
एक ब्लॉग बनाकर लोगों को तकनीक सबंधित जानकारी देने का काम किया फिर उस ब्लॉग को छोड़ नौकरी करने लगे। पुनः वापस आकर ब्लॉग शुरू किया और आज हॉस्टल के कमरे से शुरू हुआ वेंचर, एक करोड़ से ज्यादा सालाना कमाई कर रही है।

कंपनी : बीबॉम 
संस्थापक : देवेंदर माहेश्वरी
औचित्य : अपनी साइट पर नई तकनीकों से संबंधित तमाम जानकारियां, डिजिटल टिप्स, सॉफ्टवेयर, ऐप और गैजेट उपलब्ध कराते हैं

निरमा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करते हुए देविन्दर साल 2011 में जब सैकेंड इयर में थे, तब उन्होंने अपने रूम पाटनर कपिल जिंदल के साथ टेक्नोलॉजी पर आधारित एक ब्लॉग शुरू किया। इसका नाम रखा बीबॉम लेकिन देविंदर और कपिल इसे बिजनेस के रूप में नहीं देखते थे। डिग्री पूरी करने के बाद देविन्दर चेन्नई में नौकरी करने लगे और कपिल एक स्टार्टअप से जुड़ गए। लेकिन कुछ ही महीनों में उन्हें महसूस हो गया कि अपना वेंचर ही बहुत बेहतर विकल्प है। 2013 के ही दिसंबर में दोनों अहमदाबाद लौट आए और अपनी ब्लॉग साइट को दोबारा शुरू कर दिया। दो-तीन महीने अहमदाबाद में रहने के बाद वे दिल्ली चले आए। पहले 6 महीने उन्होंने कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट और ऐड कैंपेन तैयार किया, लेकिन आमदनी उम्मीदों के मुताबिक नहीं बढ़ी। उन्होंने इंजीनियरों की एक टीम तैयार की और अक्टूबर 2015 में इसे नए सिरे से लांच किया। यह प्रयास सफल रहा और 1 साल के अंदर ही ब्लॉग पढ़ने वालों की संख्या 1 लाख से बढ़कर 15 लाख हो गई। वह अपनी साइट पर नई तकनीकों से संबंधित तमाम जानकारियां, डिजिटल टिप्स, सॉफ्टवेयर, ऐप और गैजेट उपलब्ध कराते हैं और फिलहाल उनके 20 लाख से ज्यादा रीडर्स है। इस साल की शुरूआत में उनकी कमाई 1 करोड़ रुपए सालाना से ज्यादा हो चुकी थी। अगले साल तक रीडर्स की संख्या 30 लाख पहुंचाने के अलावा वे अपने वेंचर के जरिए लोगों को उत्पाद खरीदने की सुविधा देने की तैयारी कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment