हार्वर्ड छोड़ अकेली ही शुरु कर दी डेटा तैयार करने वाली कंपनी

हार्वर्ड छोड़ अकेली ही शुरु कर दी डेटा तैयार करने वाली कंपनी

कंपनी का मुख्य काम सर्वे टूल डिजाइनिंग मोनिटरिंग और इवैल्यूएशन वर्कशॉप आयोजित करना है

कंपनी : आउटलाइन इंडिया
संस्थापक : प्रेरणा मुखरया
औचित्य :

बोस्टन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में एम ए करने के बाद प्रेरणा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रिसर्च एसोसिएट के रूप में काम किया फिर भी भारत आ गई और सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के साथ जुड़ गई डाटा एनालिसिस का काम करते हुए उन्हें अक्सर लगता था कि भारत में डेवलपमेंट सैक्टर में विश्वसनीय आंकड़े बड़ी मुश्किल से मिल पाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2012 में उन्होंने आउटलाइन इंडिया की शुरुआत की कंपनी का मुख्य काम सर्वे टूल डिजाइनिंग स्टडी डिजाइनिंग मॉनीटरिंग और इवैल्यूएशन तथा वर्कशॉप आयोजित करने के अलावा विकास कार्यों के लिए जरूरी और विश्वसनीय डाटा उपलब्ध कराना है प्रेरणा के पास बिजनेस का कोई अनुभव नहीं थे ना ही कोई सहयोगी थे उन्होंने धीरे-धीरे टीम तैयार की और फील्ड वर्क के लिए लोगों को ट्रेनिंग देने लगी शुरुआत के साथ महीने तो इन्हीं कामों में लग गए उन्हें यह भी पता नहीं था कि अपने काम के बदले कितना पैसा लेना चाहिए कई बार उन्हें बिना किसी मेहनत आने के काम करना पड़ा प्रेरणा निराश होने लगी लेकिन वह लगी रही आज उनके जमा किए आंकड़ों का इस्तेमाल भारतीय सरकारी एजेंसियों के अलावा संयुक्त राष्ट्र यूरोपियन सेंटर फॉर इंटरनेशनल पॉलिटिकल इकनॉमी जैसी इन अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं भी करती हैं वह अब तक 21 राज्यों के 1000 से ज्यादा गांव में काम कर चुकी हैं उनका वेंचर सालाना 300 फ़ीसदी बढ़ रहा है और इसके विस्तार के लिए अब वह फंडिंग की व्यवस्था में लगी हैं।

No comments:

Post a Comment