छोटे शहर से 50 देशों तक पहुंचाते हैं अपने उत्पाद

छोटे शहर से 50 देशों तक पहुंचाते हैं अपने उत्पाद




कंपनी : सेंसगिज़
संस्थापक : अभिषेक लत्ते
औचित्य : क्लाइंट द्वारा प्रोडक्ट के इस्तेमाल के तरीके का डाटा तैयार करते हैं और इसके अनुरूप प्रोडक्ट को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं।


अभिषेक जब वलविदेश से मैकेट्रोनिक की एमएससी की डिग्री ले रहे थे, तभी उन्होंने इंटरनेट ऑफ थिंग्स और हार्डवेयर के क्षेत्र में उतरने का फैसला कर लिया था, लेकिन इसके लिए पहले मजबूत रिसर्च एंड यूनिट की जरूरत थी। उन्होंने 2013 के अंत में बेलगाम में सेंसगिज़ की शुरुआत की। सबसे ज्यादा मुश्किल टीम तैयार करने में हुई, क्योंकि देश में इस तरह की योग्यता वाले लोग बेहद कम हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के प्रोफेशनल्स को चुन कर उन्हें नए काम के लिए तैयार किया। बेलगाम जैसे छोटे शहर में सुविधाएं कम थी, लेकिन अभिषेक लगातार लगे रहे। 2015 की शुरुआत में उन्होंने फाइंड लॉन्च किया, जो एक ट्रैकिंग डिवाइस की तरह काम करता है। यह उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और कमाई तेजी से बढ़ने लगी। इसके अलावा एक वियरेबल डिवाइस है जो हेल्थ सेफ्टी मॉनिटरिंग का काम करता है। अभिषेक ने फीडबैक के आधार पर प्रोडक्ट डेवलपमेंट का तरीका निकाला। इसके लिए वे क्लाइंट द्वारा प्रोडक्ट के इस्तेमाल के तरीके का डाटा तैयार करते हैं और इसके अनुरूप प्रोडक्ट को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं। शुरुआत के 2 साल तक बिना फंडिंग के काम करने के बाद नवंबर, 2015 में उन्हें तीन करोड़ रुपए की फंडिंग मिली। 2014-15 में संगीत का सालाना कारोबार 1.5 करोड़ से ज्यादा था और अब इसका कारोबार सालाना 100 फिसदी की दर से बढ़ रहा है। 50 से ज्यादा देशों में उनके प्रोडक्ट पहुंचते हैं। खास बात यह है कि उनकी कमाई का 90 फ़ीसदी विदेशों से आता है। जब कि सारा उत्पादन देश में होता है।

No comments:

Post a Comment