कोई फंडिंग नहीं ली, सलाना 138 फ़ीसदी बढ़ रही कमाई

कोई फंडिंग नहीं ली, सलाना 138 फ़ीसदी बढ़ रही कमाई



कंपनी : आरएनएफ टेक्नोलॉजीज
संस्थापक : रगीब खान, फैजल आबिदी
औचित्य : ये कंपनी मोबाइल डेवलपमेंट, वेब एप्लीकेशन डेवलपमेंट और ऑनलाइन मार्केटिंग का काम करती है।



रगीब और फैजल दिल्ली के जामिया मिलिया से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान मिले और अच्छे दोस्त बन गए और तभी अपना बिजनेस वेंचर्स शुरू करने का फैसला कर लिया। डिग्री पूरी करने के बाद दोनों ने कॉरपोरेट सेक्टर की नौकरी भी इसलिए चुनी की अपने व्यवसाय के लिए पैसे जमा कर सकें। करीब 3 साल तक काम करने के बाद दोनों ने नौकरी छोड़ दी और नवंबर, 2009 में दो लाख रुपए के साथ आरएनएफ टेक्नोलॉजीस की शुरुआत की। यह मोबाइल डेवलपमेंट, वेब एप्लीकेशन डेवलपमेंट और ऑनलाइन मार्केटिंग का काम करती है। जनवरी, 2010 में उन्होंने ऑक्शन-बेस्ड शॉपिंग पोर्टल, बायऑलमोस्ट डॉट कॉम की शुरूआत की। पोर्टल पर ग्राहक 98 फीसदी छूट तक के उत्पाद खरीद सकते थे। पहले 3 महीने में ही पोर्टल पर 1 लाख 20 हजार रजिस्ट्रेशन हो गए। मार्च, 2012 में उन्होंने सिस्टर कंपनी फोनेटो स्टूडियोज की शुरुआत की। यह आईओएस, एंड्राइड और फेसबुक प्लेटफार्म के लिए कैसीनो एप बनाती है। इसके एप एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किए जा चुके हैं और आईट्यूंस पर टॉप 200 की लिस्ट में शामिल है। इसके खाते में 25 प्रीमियम एप्प भी हैं। पिछले 7 साल में इसका कारोबार 6,000 गुना बढ़ा है, जबकि रेवेन्यू में सालाना 138 फ़ीसदी वृद्धि हुई है। उन्होंने इस साल रेवेन्यू को दोगुना करने के साथ वर्कफोर्स में 25 फीसद इजाफा करने का लक्ष्य तय किया है।

No comments:

Post a Comment