आम लोगों की क्रिएटिविटी को बनाया कमाई का जरिया

आम लोगों की क्रिएटिविटी को बनाया कमाई का जरिया

पहले इ-स्पर्श के नाम से वेंचर की शुरुआत की जब समय बदला और इ-कॉमर्स मार्किट का विस्तार हुआ तो इसे माय ड्रीम स्टोर में तब्दील कर आम लोगों को प्रोडक्ट तैयार करने और खुद बेचने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराया। 



कंपनी : मायड्रीम स्टोर
संस्थापक : सतीश बाला और कार्तिक वेंकट
औचित्य : आम लोगों के लिए उन्हें अपना प्रोडक्ट खुद बेचने का प्लेटफॉर्म तैयार किया। 

पेशे से इंजीनियर सतीश और कार्तिक ने 2011 में इ-स्पर्श की शुरुआत की, जो कारपोरेट क्लाइंट्स और कॉलेजों के लिए कस्टमर मर्चेंडाइजिंग का काम करती थी। उसी समय ई-कॉमर्स मार्केट का तेज विस्तार शुरू हुआ। दोनों ने इसका फायदा उठाने के लिए इ-स्पर्श को मायड्रीम स्टोर में तब्दील कर दिया, जो आम लोगों को प्रोडक्ट तैयार करने और खुद बेचने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है। हैदराबाद में मुख्यालय वाली यह कंपनी, लोगों के बनाए, क्रिएटिव टी-शर्ट, मोबाइल कवर, कॉफी मग जैसे सामानों के प्रोडक्शन, पैकेजिंग, डिलीवरी और इससे जुड़े जोखिम तक की जिम्मेदारी लेती है। शुरुआत में पोर्टल से लोगों को जोड़ना बड़ी चुनौती थी। उन्होंने क्लाइंट से शुरू में पैसा नहीं लेने की रणनीति बनाई। धीरे-धीरे लोग आज जुड़ने लगे तो सितंबर, 2014 में पोर्टल का बीटा वर्जन लॉन्च किया। जनवरी, 2015 में 3 लाख डॉलर की एंजेल फंडिंग मिली। तब बिजनेस में रफ्तार पर एक साल पहले तक पोर्टल पर हर महीने 300 यूनिट बिक्री होती थी, जो आज 40 हजार यूनिट पहुंच चुका है। कंपनी ने जनवरी, 2017 तक इसे 1 लाख पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। पोर्टल पर 9000 से ज्यादा रजिस्टर्ड सेलर्स है और पिछले साल इसकी कमाई 30 करोड़ रुपए थी।

No comments:

Post a Comment