तैयार किया देश का पहला वायरलेस चार्जिंग टैबलेट

तैयार किया देश का पहला वायरलेस चार्जिंग टैबलेट

मुम्बई के तीन आईआईटिएंस ने ये साबित कर दिखाया की मोबाइल टेलीफोन और टेबलेट्स के इतने बड़े बाजार में अच्छी गुणवत्ता वाले काम कीमत के टेबलेट्स भी हो सकते हैं। इसी सोच के साथ इन्होंने एक अपना वेंचर शुरू कर एक कंपनी स्थापित की है जिसका नाम आईसीई एक्स इलेक्ट्रॉनिक्स है। इन्होंने अबतक एक साल में खुद के ब्रांड से 10 करोड़ और अन्य ब्रांड से 40 करोड़ तक की कमाई की है।


औचित्य : कम कीमत वाला पहला वायरलेस चार्जिंग टैबलेट।


बचपन से ही तकनीकी में रुचि रखने वाले रवि जाखड़, आदित्य अग्रवाल, रोहित शर्मा जब पढ़ाई कर रहे थे, उस वक्त देश में स्मार्टफोन बाजार का तेजी से विस्तार शुरु हुआ। इसके साथ ही वियरेबल डिवाइसेस और टैबलेट प्रचलन में आने लगे। तीनों दोस्तों ने इसी को अपना कैरियर बनाने का फैसला किया और साल 2011 में आईसीई एक्स को लांच किया। शुरुआत में अपने साथ दूसरे फ्रेंड्स के लिए भी प्रोडक्ट्स तैयार करते थे। उनका बिज़नेस इतनी तेजी से बढ़ा कि 2013 तक वे अपने ब्रांड के 10 करोड़ और दूसरों के लिए 40 करोड़ के बाद दे चुके थे। इसके बाद उन्होंने अपने उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचना शुरू किया। अच्छे नतीजे मिले तो उन्होंने दूसरे ब्रांड को छोड़ केवल अपने लिए उत्पाद बनाने का फैसला किया। इस से कमाई का बड़ा जरिया बंद हो गया और आर एंड डी में निवेश करना पड़ा। उन्होंने कम कीमत वाला पहला वायरलेस चार्जिंग टैबलेट तैयार किया। जो काफी सफल रहा। कंपनी हर महीने साठ हजार टेबलेट बेचती है। कंपनी के वियरेबल डिवाइस, इसकी भी देश और विदेश में काफी मांग है। कंपनी का कारोबार सालाना 250 फ़ीसदी की दर से बढ़ रहा है। आईसीई एक्स, अमेजन लॉन्च पैड में शामिल देश की पहली कंपनियों में एक है और स्मार्टफोन तथा टैबलेट के अलावा ड्रोन, स्मार्टफोंस, स्मार्ट डिवाइसेस भी बना रही है। कंपनी ने आने वाले साल में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में विस्तार और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बेहतर करने के साथ 2020 तक ग्लोबल ब्रांड के रूप में स्थापित होने का लक्ष्य तय किया है।

No comments:

Post a Comment