स्किल ट्रेनिंग के लिए बनाया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

स्किल ट्रेनिंग के लिए बनाया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म



कंपनी : ग्रेकैंपस
संस्थापक : विजय पशुपलेती
औचित्य : प्रोफेशनल को कैरियर के लिए जरूरी स्किल डेवलप करने के लिए ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट मुहैया कराता है।




देश में रोज नौकरी के लिए विज्ञापन आते हैं। इसके बावजूद नौकरी की तलाश और इंटरव्यू के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी होती है। यही बात विजय के ऑनलाइन वेंचर की आधार बनी। उन्हें लगा कि इंडस्ट्री के लिए जरूरी स्किल की कमी होने से जॉब में कठिनाई होती है। 2014 में उन्होंने ग्रेकैंपस नाम से ऑनलाइन ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया। हैदराबाद आधारित यह प्लेटफार्म प्रोफेशनल को कैरियर के लिए जरूरी स्किल डेवलप करने के लिए ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट मुहैया कराता है। मैनेजमेंट, क्वालिटी मैनेजमेंट, सर्विस मैनेजमेंट, बिग डाटा और अन्य क्षेत्रों में स्किल ट्रेनिंग देता है। इस प्लेटफॉर्म के लिए मिले फंड को उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग, ट्रेनिंग, कोर्स डेवलपमेंट और बेहतर टीम को हायर करने में उपयोग किया। कंपनी ने 2015 में 10 लाख डॉलर का बिजनेस किया। विजय अपने रेवेन्यू का 25 फिसदी डिजिटल मार्केटिंग में उपयोग करते हैं। इसे उन्होंने अमेरिका और एशिया के अन्य देशो तक पहुंचाया। उनका अगला लक्ष्य 3 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट करना और 1 लाख छात्रों को ट्रेन करना है। इस फील्ड में कंपटीशन ज्यादा है, लेकिन विजय कहते हैं कि हम कंटेंट पर सबसे ज्यादा काम करते हैं, और यही हमारी यूएसपी है। ग्रेकैंपस को डेलॉइट द्वारा 2015 में एशिया और शीर्ष 50 बढ़ती टेक्नोलॉजी कंपनियों में शामिल किया गया।

No comments:

Post a Comment